RIO 2016 (बैडमिंटन) सायना नेहवाल , पी. वी सिंधु की जीत से शुरुआत
पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को जीत के साथ रियो ओलम्पिक में अपने अभियान की शुरुआत की. रियो सेंट्रो खेल प्रांगण के पवेलियन-4 में हुए महिला एकल वर्ग के मुकाबले में हालांकि सायना को मेजबान देश ब्राजील की लोहान्नी विसेंट से कड़ी चुनौती मिली.सायना ने विसेंट को 21-17, 21-17 से हराया. हालांकि जीत हासिल करने के लिए सायना को 73वीं विश्व वरीयता प्राप्त विसेंट के खिलाफ कठिन संघर्ष करना पड़ा.सायना ने पहले गेम की शुरुआत तो अच्छी की और एक समय 6-3 की बढ़त भी ले ली थी, लेकिन विसेंट ने जल्द ही इसे 10-10 कर लिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कठिन मुकाबला देखने को मिला और 17-17 तक मुकाबला बराबरी पर रहा.सायना ने इसके बाद लगातार चार अंक हासिल करते हुए गेम अपने नाम किया.विश्व चैम्पियनशिप में दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं भारत की नंबर-2 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने रियो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग के अपने पहले मैच में जीत हासिल कर ली.सिंधु ने रियोसेंट्रो के पवेलियन-4 में हुए मैच में हंगरी की अपनी प्रतिद्वंद्वी लौरा सारोसी को सीधे गेमों में 21-8, 21-9 से हराया.सिंधु ने ग्रुप-एम के अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 13 मिनट में और दूसरा गेम 14 मिनट में अपने नाम किया.सिंधु अब रविवार को अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली से भिड़ेंगी.
पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को जीत के साथ रियो ओलम्पिक में अपने अभियान की शुरुआत की. रियो सेंट्रो खेल प्रांगण के पवेलियन-4 में हुए महिला एकल वर्ग के मुकाबले में हालांकि सायना को मेजबान देश ब्राजील की लोहान्नी विसेंट से कड़ी चुनौती मिली.सायना ने विसेंट को 21-17, 21-17 से हराया. हालांकि जीत हासिल करने के लिए सायना को 73वीं विश्व वरीयता प्राप्त विसेंट के खिलाफ कठिन संघर्ष करना पड़ा.सायना ने पहले गेम की शुरुआत तो अच्छी की और एक समय 6-3 की बढ़त भी ले ली थी, लेकिन विसेंट ने जल्द ही इसे 10-10 कर लिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कठिन मुकाबला देखने को मिला और 17-17 तक मुकाबला बराबरी पर रहा.सायना ने इसके बाद लगातार चार अंक हासिल करते हुए गेम अपने नाम किया.विश्व चैम्पियनशिप में दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं भारत की नंबर-2 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने रियो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग के अपने पहले मैच में जीत हासिल कर ली.सिंधु ने रियोसेंट्रो के पवेलियन-4 में हुए मैच में हंगरी की अपनी प्रतिद्वंद्वी लौरा सारोसी को सीधे गेमों में 21-8, 21-9 से हराया.सिंधु ने ग्रुप-एम के अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 13 मिनट में और दूसरा गेम 14 मिनट में अपने नाम किया.सिंधु अब रविवार को अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली से भिड़ेंगी.
No comments:
Write comments