MANREGA की मजदूरी का भुगतान MOBILE BANKING के जरिये होगा श्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मनरेगा में मजदूरी की
समस्या के निराकरण के लिये मोबाइल बैंकिंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने
कहा कि अनुसूचित-जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के साथ ही अब सभी वर्ग
के गरीब, मेधावी विद्यार्थी की उच्च शिक्षा की फीस सरकार वहन करेगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में आर्थिक बोझ अब गरीब बच्चों को वहन नहीं करना
पड़ेगा। श्री चौहान आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में
जिला-स्तरीय अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर खाद्य एवं
नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, सूक्ष्म, लघु, मध्यम
उद्यम राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री संजय पाठक और जन-प्रतिनिधि
उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नमामि देवी नर्मदा योजना में
अब नर्मदा में कोई भी पानी उपचार के बाद ही छोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि
पूरे प्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके लिये
1500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। श्री चौहान ने बताया कि महिला
सशक्तिकरण के लिये सरकार ने शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत और
पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री
श्री चौहान ने निर्देश दिये कि जिले में सूखा राहत राशि का वितरण 15 दिन
में कर दिया जाये। जन-समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर लगाये जायें।
उन्होंने कहा कि कालरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेदखल नहीं किया
जायेगा। श्री चौहान ने सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन, 51 ग्राम की नल-जल
प्रदाय योजना और 10 करोड़ की लागत से स्टोरेज टेंक निर्माण की घोषणा की।इस
अवसर पर सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी
लगायी गयी।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर जिले के प्रवास
के दौरान सकरा और देवहरा में जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने
ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। श्री चौहान ने
कहा कि जनता का दुख हमारा दुख है। उसे दूर करने के लिये सरकार हरसंभव
प्रयास करेगी। नागरिकों के कल्याण और प्रदेश के विकास में धन कमी आड़े नहीं
आने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 4 अगस्त से जिले में स्कूली बच्चों को
सायकल वितरण शुरू कर दी जायेगी। श्री चौहान ने देवहरा में 80 लाख की लागत
से स्टेडियम निर्माण, बस स्टेण्ड, अलई मार्ग की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था की
घोषणा की।

No comments:
Write comments