KASHMIR में CORFU जारी,OMAR ABDULLA ने PRADHAN MANTRI पर साधा निशाना, कहा- कब जागेंगे!
हिंसा की ताजा घटना के एक दिन बाद कश्मीर के कई हिस्सों में आज कर्फ्यू
जारी है. जिसके कारण यहां लगातार 29 वें दिन जनजीवन बाधित हुआ है. हिंसा की
ताजा घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और 150 घायल हो गये. इस बीच जम्मू
कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने घाटी में हालात पर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि यह ‘दिल
तोड़ने वाली एवं चिंताजनक’ है.उमर ने कल देर रात ट्विटर
पर लिखा, ‘दिल तोड़ने वाली एवं चिंताजनक. केंद्र (माननीय प्रधानमंत्री
पढें) यहां के संकट को लेकर कब जागेगा?’ वह कल हिंसक प्रदर्शनों के बाद
सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन लोगों के मारे जाने पर प्रतिक्रिया दे
रहे थे. विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने घाटी में सुधार
संबंधी केंद्र के दावे को लेकर कल उस पर निशाना साधा था.अधिकारी ने बताया,
‘घाटी के शेष इलाके में चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर अभी भी
प्रतिबंध लगा हुआ है.’ उन्होंने बताया कि घाटी के कुछ हिस्सों में कल ताजा
हिंसा को देखते हुये आज लोगों की गतिविधियों पर कुछ प्रतिबंध बढ़ाया गया
था. हिंसा की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 150 से अन्य लोग
घायल हो गये थे.हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के एक मुठभेड़
में आठ जुलाई को मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच
हुये संघर्ष में 54 लोगों की मौत हो गयी और 6,000 से अधिक लोग घायल हो गये
हैं. अधिकारियों द्वारा लगाए गये प्रतिबंधों और अलगाववादियों के बंद के
कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है.
हिंसा की ताजा घटना के एक दिन बाद कश्मीर के कई हिस्सों में आज कर्फ्यू
जारी है. जिसके कारण यहां लगातार 29 वें दिन जनजीवन बाधित हुआ है. हिंसा की
ताजा घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और 150 घायल हो गये. इस बीच जम्मू
कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने घाटी में हालात पर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि यह ‘दिल
तोड़ने वाली एवं चिंताजनक’ है.उमर ने कल देर रात ट्विटर
पर लिखा, ‘दिल तोड़ने वाली एवं चिंताजनक. केंद्र (माननीय प्रधानमंत्री
पढें) यहां के संकट को लेकर कब जागेगा?’ वह कल हिंसक प्रदर्शनों के बाद
सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन लोगों के मारे जाने पर प्रतिक्रिया दे
रहे थे. विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने घाटी में सुधार
संबंधी केंद्र के दावे को लेकर कल उस पर निशाना साधा था.अधिकारी ने बताया,
‘घाटी के शेष इलाके में चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर अभी भी
प्रतिबंध लगा हुआ है.’ उन्होंने बताया कि घाटी के कुछ हिस्सों में कल ताजा
हिंसा को देखते हुये आज लोगों की गतिविधियों पर कुछ प्रतिबंध बढ़ाया गया
था. हिंसा की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 150 से अन्य लोग
घायल हो गये थे.हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के एक मुठभेड़
में आठ जुलाई को मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच
हुये संघर्ष में 54 लोगों की मौत हो गयी और 6,000 से अधिक लोग घायल हो गये
हैं. अधिकारियों द्वारा लगाए गये प्रतिबंधों और अलगाववादियों के बंद के
कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है.
No comments:
Write comments