Wednesday, 3 August 2016

GUJARAT CHIEF MINISTER ANANDIBEN PATEL ने GOVERNOR को RESIGNATION सौंपा

GUJARAT CHIEF MINISTER ANANDIBEN PATEL ने GOVERNOR को RESIGNATION  सौंपा

गुजरात के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए यक्ष ओम माथुर और गुजरात बीजेपी के प्रभारी दिनेश शर्मा के साथ बैठक की थी। अमित शाह ने बुधवार को सुबह दिनेश शर्मा और सहसंगठन महामंत्री वी सतीश को पर्यवेक्षक के तौर पर गुजरात भेज दिया है। ये लोग गुजरात में स्थानीय नेताओं से मिलकर नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करने के बाद पार्टी हाई कमान को फीडबैक देंगे। पार्टी के सूत्रों की मानें तो पार्टी अभी गुजरात में कोई ऐसा प्रयोग नहीं चाहती हैं, जिसका हर्जाना पार्टी को 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उठना पड़े। पार्टी के अंदर यह भी राय उभर रही है कि किसी ऐसे नेता को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया जाए जो मजबूती से विधानसभा में बीजेपी को जीत दिल सके।
अब बीजेपी संसदीय बोर्ड को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला लेना है। गुरूवार को गुजरात में विधायक दल की बैठक होगी जिसमे नए नेता का चयन किया जाएगा। फिलहाल पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के मुख्य मंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं क्योंकि पार्टी आलाकमान ने आज साफ़ कर दिया कि वह पार्टी प्रमुख बने रहेंगे।

बुधवार सुबह प्रधानमंत्री आवास पर बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में आनंदी बेन पटेल का इस्तीफ़ा मंजूर करते हुए गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई। आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे के बाद से ही दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दोपहर 1 बजे संगठन महामंत्री रामलाल, बीजेपी उपाध्

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +