Thursday, 11 August 2016

चुनाव से पहले दल बदल, BSP, SP और कांग्रेस के 6 विधायक बीजेपी में शामिल

चुनाव से पहले दल बदल, BSP, SP और कांग्रेस के 6 विधायक बीजेपी में शामिल 

यूपी में अगले साल विधानसभ चुनाव से पहले पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है. बीएसपी और एसपी के 6 विधायकों ने पाला बदलकर आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. इससे पहले कल ही कांग्रेस और एसपी के चार विधायकों ने बीएसपी का दामन थामा.कांग्रेस के तीन, बीएसपी के दो और एसपी के एक विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं.बुधवार को कांग्रेस के तीन विधायक और समाजवादी पार्टी के एक विधायक बीएसपी में शामिल हुए. बीएसपी में शामिल होने वाले ये सभी विधायक मुसलमान हैं. कांग्रेस के मोहम्मद मुस्लिम, नवाब काज़िम अली खान, दिलनवाज़ खान और समाजवादी पार्टी के नवाजिश आलम खान हाथ और साइकिल छोड़ हाथी पर सवार हुए.खास बात ये है कि जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं बीएसपी दलित और मुस्लिम गठजोड़ की तरफ बढ़ रही हैं. परंपरगत तौर पर ब्राह्मण बीएसपी के समर्थक रहे हैं, ऐसे में मायावती की कोशिश मुस्लिम, दलित और ब्राह्मण को साथ लाने की है. यूपी में 21 फीसदी दलित, 20 फीसदी मुसलमान हैं.लेकिन आज बारी बीजेपी की है और अलग-अलग पार्टियों के 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है. इस नई आमद और ताकत से पार्टी का हौसला बढ़ना लाजमी है.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +