Friday, 5 August 2016

विजय रुपानी होंगे गुजरात के नये सीएम ,रविवार को लेंगे शपथ

विजय रुपानी होंगे गुजरात के नये सीएम ,रविवार को लेंगे शपथ 

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजय रुपानी अब गुजरात के नये सीएम होंगे. नए सीएम के चयन को लेकर बीते दो दिनों से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद में पार्टी नेताओं से गहन बैठक करने के बाद यह फैसला लिया गया है.वहीं दिन भर जिन नितिन पटेल का नाम सीएम के लिए आगे चल रहा था उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया गया है. विजय रुपानी रविवार को महात्मा मंदिर में शपथ लेंगे. विजय रूपानी गुजरात के 25वें सीएम होंगे.गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का नाम आने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा, ”विजय रूपाणी अमित शाह के खास व्यक्ति हैं और अब उनके इशारे पर ही गुजरात में काम होगा. विजय रूपाणी सिर्फ नाम के लिये ही मुख्यमंत्री होंगे, काम पुरा अमित शाह ही करेंगे.”दिन भर नितिन पटेल के नाम की चर्चा के बाद विजय रूपाणी का नाम तय करने पर हार्दिक पटेल ने कहा, ”बीजेपी ने पटेल समुदाय को गुमराह किया है. यदि नितिन पटेल में पटेल समाज में अपनी थोडी भी इमेज बचानी हैं तो वे तुरन्त उपमुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप देप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजय रुपानी काफी आक्रामक नेता माने जाते हैं. विजय रुपानी नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों के करीब हैं. सौराष्ट्र इलाके से आते हैं, राजकोट उनका शहर है. संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है, लगातार चार बार वो प्रदेश बीजेपी के महामंत्री रहे.रुपानी 1998 में केशुभाई पटेल की सरकार में संकल्पपात्र अमलीकरण समिति के चेयरमैन बने, जो भूमिका उन्होंने मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए भी 2002 तक निभाई. उसके बाद मोदी ने 2006 में उन्हें गुजरात टूरिज्म का अध्यक्ष बनाया और इसी साल रुपाणी का राज्यसभा भी जाना हुआ, जिसके सदस्य वो 2012 तक रहे.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +