Wednesday, 10 August 2016

मप्र में पेट्रोल/डीजल पर फिर बढ़ेगा शिवराज टैक्स ,अरूण यादव ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

मप्र में पेट्रोल/डीजल पर फिर बढ़ेगा शिवराज टैक्स ,अरूण यादव  ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र 

मप्र सरकार लगता है पेट्रोल/डीजल पर टैक्स बढ़ा बढ़ाकर ही खजाना भरना चाहती है। सरकारी भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम रही इस सरकार के आय के तमाम स्त्रोत बंद होते जा रहे हैं। सरकार केवल टैक्स पर ही डिपेंड होकर रह गई है। एक बार फिर मप्र में पेट्रोल/डीजल पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
शिवराज सिंह सरकार अभी पेट्रोल पर तीन रुपए और डीजल पर डेढ़ रुपए अतिरिक्त टैक्स 'नियमित टैक्स के अलावा' वसूल रही है। पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स मध्य प्रदेश में ही वसूला जा रहा है। अभी पेट्रोल पर राज्य सरकार 31 फीसदी वैट और तीन रुपए अतिरिक्त कर सहित प्रति लीटर कुल 18.57 रुपए टैक्स वसूल रही है। डीजल पर डेढ़ रुपए के अतिरिक्त कर के साथ प्रति लीटर पर कुल 14.17 रुपए टैक्स लग रहा है।बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने अब दामों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव नए सिरे से तैयार कर लिया है और इसे किसी भी वक्त लागू किया जा सकता है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव ने पहले से ही पेट्रोल-डीजल पर 31 फीसदी वेट, 1 फीसदी प्रवेश कर और 3/- रू. प्रतिलीटर एडीशनल टैक्स के साथ डीजल पर 27 फीसदी वैट, 1 फीसदी प्रवेश कर के साथ 1.50/- रूपये प्रतिलीटर अतिरिक्त टैक्स वसूलने वाले प्रदेश द्वारा पुनः पेट्रोल पर 1/- रू. और डीजल पर 50 पैसे का अतिरिक्त टैक्स लगाने के संभावित प्रयासों का तीखा विरोध करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य सरकार की इस हठधर्मिता को रोकने का आग्रह किया है। पत्र में श्री यादव ने कहा है कि विगत् जनवरी से जून, 2016 तक पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है, किन्तु अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आईल के दामों में आई गिरावट के बाद पिछले दो महीनों में इनके दामों में कमी आई है। आपको यह विदित ही होगा कि मप्र की सरकार समूचे देश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक टैक्स की जबरिया वसूली कर रही है
;

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +