
मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में शनिवार को भयावह आग लगने से पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। शनिवार दोपहर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में अचानक आग लग गई। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। हादसे में तीस से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। सरकारी तौर पर अभी तक दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। राज्य सरकार ने मरने वालों के लिए दो-दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष सलाहकार समिति की सदस्य व पूर्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घटनास्थल के दौरे पर गई है। उधर राहत और बचाव कार्य के लिये मालदा से भी एक मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है।मिली जानकारी के अनुसार दोपहर सवा बजे मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की एसी मशीन से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं औ़र आग तेजी से अन्य वार्डों की ओर फैलने लगी। आग लगने की वजह से अस्पताल में भगदड मच गई। भगदड के दौरान गिरने से एक नवजात शिशु व मरीज के एक परिजन की कुचल कर मौत हो गई जबकि अस्पताल में फैले धुंए की वजह से एक अन्य बच्चे की मौत हो गई। इसके अलावा पारमिता घोष व मामन सरकार नामक अस्पताल की दो आया भी हादसे भी मारी गर्इं।
अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी असीत कुमार मंडल ने बताया कि सभी रोगियों को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इलाके में भय और आतंक का माहौल बना हुआ है। मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
No comments:
Write comments