Saturday, 6 August 2016

रोड शो में कांग्रेसियों ने नेताओं को पहनाई काजू-पिश्ता की माला

रोड शो में कांग्रेसियों ने नेताओं को पहनाई काजू-पिश्ता की माला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को आयोजित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रोड शो दो कारणों से काफी चर्चा में रहा। एक, उसमें उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ और दूसरा, सोनिया गांधी की तबीयत खराब हो जाना। लेकिन राज्य सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाब नबी आजाद और उनके एक साथी नेता के लिए ये रैली एक अन्य वजह से भी यादगार रहेगी। इन दोनों नेताओं को व्यस्त कार्यक्रम की वजह से अपना लंच टाल देना पड़ा। दूसरी तरफ जब रैली शुरू हुई तो फूल-मालाओं के साथ ही कुछ समर्थक काजू, पिश्ता समेत दूसरे मेवों की मामला बनाकर कांग्रेसी नेताओं को पहनाने लगे। आजाद और उनके एक साथ नेता को रैली के दौरान जब जोरों से भूख लगी तो उन्होंने इन मेवों को खाकर राहत पाई।सोनिया वाराणसी से उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज करने पहुंची थी। राज्‍य में अगले साल चुनाव होने हैं। सोनिया ने एयरपोर्ट से शुरू हुए रोडशो में जोरशोर से हिस्‍सा लिया, इस दौरान उन्‍होंने कई गाड़‍ियां बदली। मगर करीब 6 किलोमीटर तक जनता से मिलने के बाद उन्‍हें तबियत नासाज महसूस हुई। आनन-फानन में उन्‍हें एयर एम्‍बुलेंस के जरिए दिल्‍ली लाया गया ताकि इलाज शुरू किया जा सके।सोनिया को पहले दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल और बाद में गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। वहीं वाराणसी में कांग्रेसी समर्थकों ने सोनिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृ‍त्‍युंजय मंत्र का जाप किया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +