Saturday, 13 August 2016

सचिन तेंदुलकर ने दिया मोदी जी को सुझाव,स्वतंत्रता दिवस पर हो रियो ओलंपिक के खिलाड़ियों की चर्चा!

सचिन तेंदुलकर ने दिया मोदी जी को सुझाव,स्वतंत्रता दिवस पर हो रियो ओलंपिक के खिलाड़ियों की चर्चा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने शानदार सुझाव दिये हैं. महान क्रिकेटर और रियो ओलंपिक के गुडविल एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने पीएम से 70वें स्वतंत्रता दिवस के कुछ ऐसे खिलाड़ियों का जिक्र करने का आग्रह किया जो रियो ओलंपिक के दौरान देश को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
तेंदुलकर ने लिखा है, ‘‘आपकी ओर से बोले गये प्रोत्साहन के कुछ शब्द निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होंगे जो अपने प्रदर्शन से बहुत अधिक निराश हैं और वैसे खिलाड़ी बहुत हद तक प्रेरित होंगे जो अब भी संघर्ष कर रहे हैं.’’आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से आम जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपने विचार पहुंचाने का शानदार मौका दिया गया था. अपने नए मोबाइल एप ‘नमो’ के जरिये प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण की सामग्री के बारे में राय मांगी थी. 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम के भाषण के लिए आम लोग अपना आइडिया, विचार, विजन दे सकते हैं जिसे पीएम अपने भाषण में शामिल करेंगे. अब तक सरकार की इस मुहिम में लगभग 4,000 से ज्यादा आइडिया आ चुके हैं.इन आइडियाज़ में सबसे अहम सुझाव पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदूलकर ने दिया है. तेंदूलकर ने पीएम से 70वें स्वतंत्रता दिवस के कुछ ऐसे खिलाड़ियों का जिक्र करने का आग्रह किया जो रियो ओलंपिक के दौरान देश को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
विष्णु मोदी नाम के शख्स ने भी पीएम से अपील की है कि वह अपने भाषण में खेल को लेकर कुछ बोलें. लोगों को क्रिकेट के अलावा अन्य गेम के लिए भी हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे अगले ओलंपिक तक भारत कई मेडल अपनी झोली में डाल सके. अब तक भारत रियो 2016 ओलंपिक में अब तक कोई मेडल नहीं जीत पाया है.जैनेंद्र कुमार नाम के दूसरे शख्स ने अपने आइडिया के जरिए अपील की है कि इस बार पीएम ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों से गंभीर होने की बात कहें. खासकर दिल्ली जैसे शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से रोड-जाम जैसी स्थिति हो जाती है. साथ ही कई जानलेवा घटनाओं में लोग अपनों को खो देते है. कृपया पीएम लोगों से ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से लेने की अपील करें.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +