Sunday, 21 August 2016

देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली पीवी सिंधु पर इनामों की बारिश

देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली पीवी सिंधु पर इनामों की बारिश

ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पर धन वर्षा हो रही है. विभिन्न राज्य सरकारों और संस्थाओं की ओर से उनके लिए अब तक 11 करोड़ रुपये से ज्यादा के इनाम की घोषणा हो चुकी है. तेलंगाना सरकार ने सिंधु को 5 करोड़, जबकि आंध्र प्रदेश ने 3 करोड़़ और दिल्ली सरकार ने 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.यही नहीं बीपीसीएल ने 75 लाख, हरियाणा सरकार ने 50 लाख, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने 50 लाख, एआईएफएफ ने सिंधु के लिए पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. इनके अलावा बीएमडब्ल्यू कार, महिंद्रा की एसयूवी, 2000 वर्ग गज जमीन आदि की घोषणाएं भी हो चुकी हैं. उनके रियो से वापस लौटने पर अभी और भी कई पुरस्कारों की झड़ी लगने की उम्मीद की जा सकती है.भारत आते ही पीवी सिंधु को जो पहला तोहफा मिलेगा वह एक चमचमाती लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार होगी. हैदराबाद डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. चामुंडेशवरनाथ ने इसका ऐलान किया है. इन्होंने लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर सायना नेहवाल को भी एक ऐसी ही कार गिफ्ट की थी. उन्होंने कहा, 'रियो ओलिंपिक शुरू होने के पहले मैंने घोषणा की थी तेलांगना और आंध्र प्रदेश से जो भी मेडल जीतेगा, मैं उसे एक बीएमडब्ल्यू गिफ्ट करूंगा. मैं बहुत खुश हूं और जल्द ही सिंधु को कार सौंप दूंगा.' यही नहीं भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सिंधु को उनकी पसंद की एक एसयूवी देने की बात कही है.तेलंगाना सरकार ने महिला एकल बैडमिंटन में ओलिंपिक सिल्वर जीतने वाली पीवी सिंधु को पांच करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.हैदराबाद स्थित सचिवालय में राज्य कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि फैसला किया गया है कि सिंधु को पांच करोड़ का नकद पुरस्कार और 1000 वर्ग गज जमीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने साथ ही इच्छुक होने पर सिंधु को सरकारी नौकरी की भी पेशकश की है.दिल्ली सरकार ने सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु को दो करोड़ रुपये तथा ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +