राहुल गांधी ने पहली बार कांग्रेस मुख्यालय पर झंडा फहराया
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ने पहली बार पार्टी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा आजादी कभी भी केवल चुनिंदा लोगों के लिए नहीं हो सकती।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ध्वजारोहण के दौरान अपने भाषण में देशवासियों से ऐसे देश की अभिलाषा रखने को कहा जहां घृणित और हीन ताकतें विचारों को ‘हिंसक रूप से नहीं कुचल सकें।’’राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जब अनैतिक ताकतें हममें से कुछ की आजादी के लिए खतरा पैदा करती हैं, जैसा कि हाल के दिनों में हमने देखा भी है, तब हमें याद रखना चाहिए कि आजादी केवल कुछ लोगों के लिए ही नहीं हो सकती। यह सबके लिए होनी चाहिए. भारत के हर व्यक्ति को आत्मसम्मान, जीने और खुद को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त करने की आजादी और अधिकार होना चाहिए।’’राहुल ने कहा कि भारतीयों को ऐसे देश की अभिलाषा रखने का अधिकार है जहां कोई भी खौफ में नहीं जीता हो और ‘‘जहां विचार का मुक्त प्रवाह हो और जहां उन्हें घृणा और हीनता की ताकतें हिंसक रूप से कुचलती नहीं हों. हमें सच्चाई पर जोर देना चाहिए और सच्चाई के लिए हमेशा लड़ते रहना चाहिए।’’दसअसल कांग्रेस मुख्यालय में आमतौर पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ही झंडा फहराती रही हैं, लेकिन रविवार सुबह सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इसलिए राहुल गांधी ने सोनिया गांधी की जगह झंडा फहराया। राहुल ने तीन साल पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष पद का प्रभार संभाला था तब से लेकर यह पहली बार है जब उन्होंने पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया है। हालांकि कांग्रेस समर्थकों का यह भी कहना है कि राहुल धीरे-धीरे पार्टी का कामकाजी अपने हाथों में ले रहे हैं। यह उसी की एक झलक है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ने पहली बार पार्टी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा आजादी कभी भी केवल चुनिंदा लोगों के लिए नहीं हो सकती।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ध्वजारोहण के दौरान अपने भाषण में देशवासियों से ऐसे देश की अभिलाषा रखने को कहा जहां घृणित और हीन ताकतें विचारों को ‘हिंसक रूप से नहीं कुचल सकें।’’राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जब अनैतिक ताकतें हममें से कुछ की आजादी के लिए खतरा पैदा करती हैं, जैसा कि हाल के दिनों में हमने देखा भी है, तब हमें याद रखना चाहिए कि आजादी केवल कुछ लोगों के लिए ही नहीं हो सकती। यह सबके लिए होनी चाहिए. भारत के हर व्यक्ति को आत्मसम्मान, जीने और खुद को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त करने की आजादी और अधिकार होना चाहिए।’’राहुल ने कहा कि भारतीयों को ऐसे देश की अभिलाषा रखने का अधिकार है जहां कोई भी खौफ में नहीं जीता हो और ‘‘जहां विचार का मुक्त प्रवाह हो और जहां उन्हें घृणा और हीनता की ताकतें हिंसक रूप से कुचलती नहीं हों. हमें सच्चाई पर जोर देना चाहिए और सच्चाई के लिए हमेशा लड़ते रहना चाहिए।’’दसअसल कांग्रेस मुख्यालय में आमतौर पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ही झंडा फहराती रही हैं, लेकिन रविवार सुबह सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इसलिए राहुल गांधी ने सोनिया गांधी की जगह झंडा फहराया। राहुल ने तीन साल पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष पद का प्रभार संभाला था तब से लेकर यह पहली बार है जब उन्होंने पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया है। हालांकि कांग्रेस समर्थकों का यह भी कहना है कि राहुल धीरे-धीरे पार्टी का कामकाजी अपने हाथों में ले रहे हैं। यह उसी की एक झलक है।
No comments:
Write comments