Friday, 12 August 2016

झारखण्ड में बारिश से नदियां उफान पर, जनजीवन प्रभावित

झारखण्ड में बारिश से नदियां उफान पर, जनजीवन प्रभावित

राज्यभर में हो रही भारी बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के विभिन्न जिलों के नदियों में आयी उफान ने कई घरों, पुलियों और सड़कों का हाल बुरा कर दिया है। लोग रात-रात भर जाग कर अपने संपति की रखवाली करने को मजबूर है।पलामू जिले के पांकी में बाढ़ जैसे हालात हो गये है। चंद्रपुर और बोरोदिरी गांव में दर्जनों घर बारिश के पानी में डूब गये है, जबकि दर्जन भर से अधिक घर गिर गये है। सोनपुरा को पांकी से जोड़नेवाला अमानत नदी पर बना पुल भी बारिश में बह गया।भारी बारिश से जिले में करीब दस एकड़ भूमि का कटाव हुआ है। नदी किनारे लगे धान और मकई के खेतों में बारिश से बह कर आये बालू भर गये है। जिससे खेती में भी परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर गढ़वा जिला स्थित सोन और कोयल नदी ने भी भयानक रूप ले लिया है। नदी से सटे कांडी, हरिहरपुर और केतार के क्षेत्रों के कई घरों में पानी घुस गया है।
24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से डांड्यू नदी में भी बाढ़ की स्थिति है। इसके अलावा जिले की अन्य छोटी नदियों ने भी भयावह रूप ले लिया है। इसके कारण कई कच्चे मकान गिरने और सड़के बहने की की सूचना है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +