Saturday, 13 August 2016

आपसी मतभेद मिटाने को आमने-सामने बैठे भारत-चीन

आपसी मतभेद मिटाने को आमने-सामने बैठे भारत-चीन
 
भारत और चीन ने शनिवार को कुछ मुख्य मुद्दों पर आपसी मतभेद मिटाने पर विचार विमर्श किया। इन मुद्दों में प्रमुख परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता को लेकर चीन की आपत्ति और मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत आतंकी घोषित करना शामिल हैं। इन दोनों मुद्दों पर चीन भारत का विरोध कर रहा हैविदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके चीन के समकक्ष वांग यी ने शनिवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात की। वांग यी शुकवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचे और शनिवार प्रातः राजधानी दिल्ली आये। वह रविवार को चीन लौट जायेंगे। सूत्रों ने बताया कि वार्ता के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पाक-अधिकृत कंश्मीर में चीन की सहायता से बनाये जा रहे चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर पर चिंता व्यक्त की।गोवा से दिल्ली आने के तत्काल पश्चात चीनी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की और उन्हें अगले महीने चीन में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के विषय में बताया। दोनों देशों ने आतंकवाद के प्रति ''ज़ीरो टॉलरेंस'' के लिए प्रतिबध्दता व्यक्त की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर होने वाली अंतरराष्ट्रीय बैठकों के विषय में भी चर्चा की। दोनों देशों ने सहमति जताई कि निरस्त्रीकरण के महानिदेशक शीघ्र ही आपस में मिलेंगे। दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने गोवा में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के विषय में भी चर्चा की और सीमा पर शांति बनाये रखने पर भी ज़ोर दिया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +