Sunday, 7 August 2016

मप्र में भारी बारिश से सभी नदियां उफान पर, राजधानी हुई पानी-पानी

मप्र में भारी बारिश से सभी नदियां उफान पर, राजधानी हुई पानी-पानी

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर बीती रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को दोपहर तक थमने का नाम नहीं रहा है। भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते राज्य के सभी बड़े-घोटे बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। इससे नर्मदा समेत सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इधर, राजधानी में रातभर पानी बरसा और सुबह से दोपहर तक हुई झमाझम बारिस से भोपाल पानी-पानी हो गया है। सडक़ों पर पानी भरने से आवागमन बाधित है और लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। हालांकि रविवार को स्कूलों की छुट्टी है, इसलिए बच्चे स्कूल जाने से बच गए, लेकिन जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में रविवार को सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। पानी बरसने का सिलसिला बीती देर रात से ही शुरू हो गया था, जो निरंतर जारी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटों में रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं और बारिश जारी है, जिसके चलते जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बालाघाट, मंडला, जबलपुर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा और होशंगाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।बीती रात से प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। कई गांवों का चारों तरफ का सडक़ संपर्क टूट गया है और निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। नर्मदा, तवा, बेतवा, बरगी, गांधी सागर, कोलार आदि डैम पूरी तरह भर जाने के कारण इनके गेट खोल दिए गए हैं। और नदियां उफान पर होने से कई मार्गों पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। कई जगह पुलों पर पानी भर गया है, जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों को खासी मुसीबत उठाना पड़ रही है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +