जीत के साथ विराट ने बदला 68 साल पुराना इतिहास
भारतीय क्रिकेट
टीम ने शनिवार को डैरेन सैमी मैदान पर समाप्त हुए तीसरे टेस्ट मैच में
वेस्टइंडीज को 237 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ भारत ने चार
मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन इस मैच में जीत
के साथ टीम इंडिया और विराट कोहली ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. 68
सालों के भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच क्रिकेट इतिहास में विराट और उनकी सेना
ने वो कर दिखाया जो गावस्कर लेकर कपिल, गांगुली, द्रविड़ और धोनी जैसे
बड़े-बड़े कप्तान भी नहीं कर सके. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जानी
वाली टेस्ट सीरीज़ में ये पहला मौका है जब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ में
जाकर किसी टेस्ट सीरीज़ में 2 मैच जीते हैं और ये संभव हुआ है कप्तान विराट
कोहली की कप्तानी में.भारतीय टीम ने इस सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच एक पारी
और 92 रनों से जीतकर अपने नाम किया था जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर छूट गया
था.पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ में टेस्ट
सीरीज़ खेलने गई और ये करानामा हो गया, इस सीरीज़ में अभी एक मैच बाकी है
और भारतीय टीम उसे जीत 3-0 से इस सीरीज़ को अपने नाम करना चाहेगी.

No comments:
Write comments