Wednesday, 10 August 2016

रूपानी सरकार के 25 में 21 मंत्री करोड़पति, 10 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

रूपानी सरकार के 25 में 21 मंत्री करोड़पति, 10 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

गुजरात विधानसभा के 40 प्रतिशत मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं जबकि 84 प्रतिशत करोड़पति हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री पद से आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे और मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन के बाद ‘गुजरात इलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन आफ डेमोके्रटिक रिफार्म्स’ (एडीआर) ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विजय रूपानी सहित सभी 25 मंत्रियों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है। एडीआर ने आज जारी अपने अध्ययन में कहा, ‘‘25 मंत्रियों में से 10 (40 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं। उनमें से पांच ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और डकैती शामिल हैं।’’ उसने कहा कि 25 मंत्रियों में से 21(84 प्रतिशत) करोड़पति हैं और उनकी औसत सम्पत्ति 7.81 करोड़ रूपये हैं।अध्ययन में कहा गया है कि सबसे अधिक घोषित कुल आय वाले मंत्री सोलंकी पुरूषोत्तमभाई ओढवजीभाई है, जिनकी सम्पत्ति 37.61 करोड़ रूपये हैं। इसके बाद नम्बर काकडिया वल्लभभाई गोबारभाई (28 करोड़ रूपये) और पटेल रोहितभाई जशुभाई (23 करोड़ रूपये) है। इसमें कहा गया है कि रूपानी के पास कुल सात करोड़ रूपये की सम्पत्ति है और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की कुल सम्पत्ति नौ करोड़ रूपये हैं। सबसे कम घोषित सम्पत्ति वाले मंत्री टी शब्दशरण भैलाभाई है जिनकी सम्पत्ति 23.76 लाख रूपये की है। इसमें कहा गया है कि कुल 18 मंत्रियों ने देनदारियां घोषित की हैं जिसमें से जैतपुर सीट से रडाडिया जयेशभाई विट्ठलभाई 7.94 करोड़ रूपये की देनदारी के साथ सबसे उच्च्पर हैं। इसने कहा कि शैक्षिक योग्यता के मामले में कुल 15 मंत्रियों के पास स्नातक या उसके उच्च्पर की डिग्री है जबकि 10 के पास 12वीं या उसके नीचे की योग्यता है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +