RIO OLYMPIC 2016 :दीपिका ब्रिगेड ने कायम रखी पदक की उम्मीद वही हिना 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट से बाहर
रियो ओलंपिक में रविवार के दिन भी भारत की निराशाजनक शुरुआत हुई. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पदक की दावेदार मानी जा रहीं हिना सिद्धू फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. वे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 14वें स्थान पर रहीं. वर्ल्ड नंबर वन शूटर रह चुकीं हिना ने 380 प्वाइंट स्कोर किये जो कि फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिहाज से नाकाफी साबित हुए इस इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में वितेलिना बतसरश्किना ने 390 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. रूस की ही इकेटेनिना कोरुशुनोव 387 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. ग्रीस की एना कोराकाकी ने भी इकेटेनिनाा के बराबर अंक स्कोर किऐ लेकिन बुल आई शॉट में कम नंबर हासिल करने के कारण उन्हें तीसरा स्थान मिला..दूसरी तरफ महिला तीरंदाजी टीम ने पहले दिन की हार को भुलाते हुए रविवार को शानदार वापसी की और कोलंबिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. तीरंदाज दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी लेशराम और लक्ष्मीरानी माझी की टीम अब क्वार्टरफाइनल में रूस के साथ मुकाबला करेगी. भारत ने कोलंबिया पर प्री-क्वार्टरफाइनल में 5-3 से जीत दर्ज की. हालांकि भारत को पहले सेट में मिली जीत में कोलंबिया की गलती का भी अहम रोल रहा, क्योंकि दीपिका अपने अंतिम प्रयास में सात अंक ही जुटा पाईं थी.
रियो ओलंपिक में रविवार के दिन भी भारत की निराशाजनक शुरुआत हुई. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पदक की दावेदार मानी जा रहीं हिना सिद्धू फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. वे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 14वें स्थान पर रहीं. वर्ल्ड नंबर वन शूटर रह चुकीं हिना ने 380 प्वाइंट स्कोर किये जो कि फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिहाज से नाकाफी साबित हुए इस इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में वितेलिना बतसरश्किना ने 390 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. रूस की ही इकेटेनिना कोरुशुनोव 387 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. ग्रीस की एना कोराकाकी ने भी इकेटेनिनाा के बराबर अंक स्कोर किऐ लेकिन बुल आई शॉट में कम नंबर हासिल करने के कारण उन्हें तीसरा स्थान मिला..दूसरी तरफ महिला तीरंदाजी टीम ने पहले दिन की हार को भुलाते हुए रविवार को शानदार वापसी की और कोलंबिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. तीरंदाज दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी लेशराम और लक्ष्मीरानी माझी की टीम अब क्वार्टरफाइनल में रूस के साथ मुकाबला करेगी. भारत ने कोलंबिया पर प्री-क्वार्टरफाइनल में 5-3 से जीत दर्ज की. हालांकि भारत को पहले सेट में मिली जीत में कोलंबिया की गलती का भी अहम रोल रहा, क्योंकि दीपिका अपने अंतिम प्रयास में सात अंक ही जुटा पाईं थी.
No comments:
Write comments