Friday, 12 August 2016

कलराज ने दुर्ग में रखी देश के 12वें टूल रूम की आधारशिला

कलराज ने दुर्ग में रखी देश के 12वें टूल रूम की आधारशिला

केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को दुर्ग में देश के 12वें टेक्नॉलॉजी सेन्टर (टूल रूम) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल, बाल एवं महिला विकास मंत्री रमशीला साहू आदि भी उपस्थित थे।दुर्ग जिले के ग्राम रसमड़ा के इंडस्ट्रियल पार्क बोरई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि यह बहुत शुभ अवसर है कि आज विश्व बैंक की सहायता से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए बनने वाले टेक्नॉलॉजी सेन्टर (टूल रूम) का संयुक्त रूप से शिलान्यास दुर्ग में किया गया। उन्होंने कहा कि टूल रूम के महत्व के बारे में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने अपने संबोधन में बताया है। उन्होंने डा. रमन सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि डा. सिंह जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है तब से जनता का ही नहीं, गरीब व किसान का ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ टेक्नॉलॉजी क्षेत्र मेंं सर्वोपरि रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ 16 वर्ष में देश में भी प्रमुख स्थान बना लिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं डा. सिंह का अभिनंदन व सम्मान करता हूं।केन्द्रीय मंत्री श्री मिश्र ने कहा कि टेक्नोलॉजी औद्योगिक क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है। इसका सबसे उपयोग सूक्ष्म उद्योग में होता है और बड़ा सेंटर के रूप में होता है जो मशीन से संबंधित तमाम जानकारी दी जाती है। इससे केवल पढ़ाई नहीं की जाती बल्कि मशीनों पर सीधे सीखने का अवसर प्रदान किया जाता है। इंडस्ट्रीज जिनकों और भी प्रमुख सुविधाएं चाहिए जिन्हें प्राप्त नहीं हो पाती उन्हें भी इस माध्यम से सुविधाएं प्रदान की जाती है। श्री मिश्र ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में टूल रूम स्थापित करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि दुर्ग में टूल रूम स्थापित करने के लिए मैंने स्वयं डाक्टर साहब से कहा था, जिसे सुनकर उन्होंने कहा कि यह तो हमारे लिए सौभाग्य की बात है और आज टूल रूम का शिलान्यास किया गया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +