Tuesday, 9 August 2016

राष्ट्रपति ने देशभर के 100 स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित

राष्ट्रपति ने देशभर के 100 स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की 74वीं सालगिरह पर स्वतंत्रता सेनानियों के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'एट होम' स्‍वागत समारोह में देशभर के 100 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया।
समारोह में देश के विभिन्‍न गणमान्‍य व्‍यक्तियों की उपस्थिति में राष्‍ट्रपति द्वारा स्‍वतंत्रता सेनानियों को सम्‍मानित किया गया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य गणमान्य लोगों सहित देशभर के स्‍वतंत्रता सेनानी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 से प्रत्‍येक वर्ष 9 अगस्‍त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर राष्‍ट्रपति भवन में स्‍वागत समारोह का आयोजन किया जाता है। भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत 09 अगस्‍त, 1942 को हुई थी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +