Saturday, 16 July 2016

TEST CRICKET में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बने COOK

TEST CRICKET  में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बने  COOK

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गये हैं। कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी 81 रनों की अर्धशतकीय पारी के दौरान महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनर बन गए इंग्लैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज कुक ने 81 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में गावस्कर के सबसे ज्यादा रनों (9607) रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने 59वां रन बनाने के साथ ही यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया कुक के अब 219 पारियों में 46.52 की औसत से 9630 रन हो गए हैं जिसमें 26 शतक शामिल है। वर्ष 1987 में संन्यास ले चुके गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 203 पारियों में 33 शतकों की मदद से कुल 9607 रन बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड 29 वर्ष कायम रहा। इस सूची में तीसरे क्रम पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ (9030), चौथे स्थान पर मैथ्यू हेडन (8625 रन) पांचवें क्रम पर भारत के वीरेंद्र सहवाग (8207 रन) हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +