Monday, 18 July 2016

RAJYASABHA में गूंजा GUJARAT में दलितों की पिटाई का मुद्दा

RAJYASABHA  में गूंजा GUJARAT  में दलितों की पिटाई का मुद्दा


राज्यसभा में गुजरात में दलितों की सरेआम पिटाई का मुद्दा गूंजा और जबरदस्त हंगामा हुआ। इसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुजरात के सोमनाथ में दलितों की सरेआम पिटाई का मुद्दा उठाया। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार आई है तब से पूरे देश में दलितों के उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने इस मामले में दोषी लोगों और लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस मुद्दे को लेकर उच्च सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।गुजरात के सोमनाथ में एक हफ्ते पहले गोवंश हत्या के शक में कुछ लोगों ने 7 दलित लड़कों की सरेआम पिटाई की थी। इस मामले में एक महिला पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है। इससे पहले भी दो पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +