Thursday, 14 July 2016

RAJENDRA KUMAR 27 जुलाई तक तिहाड़ भेजे गए

RAJENDRA KUMAR  27 जुलाई तक तिहाड़ भेजे गए


दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान राजेंद्र कुमार को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी राजेंद्र कुमार पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। ईडी ने इस मामले में पूर्व प्रधान सचिव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच करने की तैयारी कर ली है।सीबीआई ने राजेंद्र कुमार सहित पांच लोगों को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में कुमार के अलावा केजरीवाल के कार्यालय में उप सचिव तरुण शर्मा, कुमार के करीबी सहयोगी अशोक कुमार और एक निजी कंपनी के मालिकों संदीप कुमार और दिनेश कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। कुमार 1989 बैच के यूटी कैडर के आइएएस अधिकारी हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +