PREDESH CONGRESS अध्यक्ष ने MODI AND SHIVRAJ पर साधा निशाना
जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए पीसीसी अध्यक्ष अरूण यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा व भोपाल में बाढ से खुली इंतजामों की पोल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा मैं अध्यक्ष नहीं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हुं, पार्टी जो आदेश देंगी उसका पालन करूंगा।अपने संसदीय क्षेत्र रहे बुरहानपुर में दो दिनी दौरे पर पीसीसी अध्यक्ष अरूण यादव पहुंचे। रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीसीसी अध्यक्ष अरूण यादव ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा देश में कश्मीर हिंसा, अमरनाथ यात्रा में यात्रियों के फंसने व देश के कई प्रदेशो में बाढ के हालात के चलते देश में अनिश्चितता बनी हुई है और दुर्भाग्य है पीएम नरेंद्र मोदी विदेशों में ढोल बजा रहे है। राजधानी भोपाल में भारी बारिश व बाढ से मारे गए दस लोगों पर उन्होंने स्मार्टसिटी योजना पर सवाल खडे करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी कि स्मार्ट सिटी योजना पहले वहां लागू करे जहां बिजली, पानी, सडक व ड्रेनेज नहीं है।मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के परिवर्तन के सवाल का अरूण यादव ने काफी चतुराई जवाब देते हुए कहा मैं अध्यक्ष नहीं हुं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हुँ पार्टी जो आदेश देगी वह उसका पालन करेंगे। जिले की नेपानगर विधानसभा के भाजपा विधायक राजेंद्र दादू का सीहोर में सडक़ हादसे में निधन हो गया। अरूण यादव ने दिवंगत विधायक को श्रध्दांजलि दी, साथ ही कांग्रेस द्वारा उपचुनाव की तैयारी शुरू करने की भी जानकारी दी। उन्होंने साफ किया उम्मीदवार कांग्रेस आलाकमान द्वारा तय किया जाएगा।
No comments:
Write comments