Friday, 15 July 2016

PETROL 2.25 रुपये, DIESEL 42 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

PETROL  2.25 रुपये,  DIESEL 42 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी के बीच पेट्रोल के दाम शुक्रवार को 2.25 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 42 पैसे प्रति लीटर घटा दिए गए। इस महीने पेट्रोल डीजल के दाम में यह दूसरी कटौती है।देश की सबसे बड़ी ईंधन खुदरा कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन का कहना है कि कटौती शुक्रवार मध्यरात्रि से प्रभावी होगी। इससे दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब 64.76 रुपये से घटकर 62.51 रुपये प्रति लीटर जो जाएंगे। इसी तरह डीजल के दाम मौजूदा 54.70 रुपये से घटकर 54.28 रुपये प्रति लीटर रहेंगे। इन दामों में इसी महीने यह दूसरी कटौती है।इससे पहले एक जुलाई को पेट्रोल के दाम 89 पैसे जबकि डीजल के दाम 49 पैसे प्रति लीटर घटाए गए थे। जबकि इससे पहले एक मई से लेकर दाम में चार बार वृद्धि हुई थी। इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल व डीजल के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मूल्यों तथा रुपये-अमेरिकी डॉलर विनिमय दर को ध्यान में रखते हुए यह कटौती की गई है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +