Friday, 15 July 2016

MANIT की छात्राएं अब नहीं पहन पाएंगी स्कर्ट और गाउन, परिसर में लगा BANNED

MANIT  की छात्राएं अब नहीं पहन पाएंगी स्कर्ट और गाउन, परिसर में लगा  BANNED 
 
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के परिसर में छात्राएँ अब मिनी स्कर्ट, गाउन और शॉट्स नहीं पहन सकेंगी। संस्थान ने अपने परिसर में इस तरह के परिधान पहनने पर पाबंदी लगा दी है। संस्थान के इस आदेश से छात्राओं में नाराजगी है, वहीं प्रबंधन इसे संस्थान के परिसर में मर्यादा बनाये रखने के लिए जरूरी बता रहा है।नए प्रावधानों के तहत मैनिट में छात्राओं के लिए कैंपस, डाइनिंग एरिया और गल्र्स हॉस्टल के ऑफिस में पहनावे को लेकर पाबंदी लगाई गई है। इन जगहों पर छात्राओं के मिनी स्कर्ट, शॉट्र्स और नाइट गाउन पहनकर आने पर रोक रहेगी। छात्राओं ने इस फरमान का विरोध शुरू कर दिया है और वे इस कथित ड्रेस कोड को निरस्त करने की मांग कर रही है। उनका कहना है कि यह आदेश अव्यावहारिक है।जानकारी के अनुसार मैनिट प्रबंधन ने छात्राओं के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। इसमें छात्राएं क्या पहनेंगी और क्या नहीं, इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है। गाइडलाइन सात सूत्रीय है और इसमें दिए गए सात निर्देशों में से किसी एक का भी उल्लंघन करने पर करने पर छात्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उसे बगैर कोई नोटिस दिए हॉस्टल से निकाला भी जा सकता है।बताया जा रहा है कि छात्राओं के लिए इस नई गाइडलाइन को मैनिट गल्र्स हॉस्टल की नयी वार्डन ने तैयार किया है। छात्राओं से कहा गया है कि वे परिसर में पूरे समय उचित कपड़े पहनें।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +