Friday, 15 July 2016

पीएम मोदी शनिवार को देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

PM MODI  शनिवार को देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

दस साल में पहली बार होने वाली अंतर-राज्य परिषद की 11 वीं बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को करेंगे। राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी राज्यों के 29 मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि केंद्र सरकार जीएसटी विधेयक को इसी सत्र में पारित कराने के लिए सभी दलों से बातचीत कर रही है। बैठक में प्रधानमंत्री जीएसटी विधेयक पर सभी मुख्यमंत्रियों से रायशुमारी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में राज्य सरकारों को मजबूती प्रदान करने के अपने इरादों से मुख्यमंत्रियों को अवगत कराएंगे। इसके अलावा बैठक में केन्द्र-राज्य संबंधों पर पुंछी आयोग की सिफारिशों पर विचार-विमर्श करना, आंतरिक सुरक्षा, लोगों को सब्सिडी एवं अन्य सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) एवं आधार कार्ड के इस्तेमाल, शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की जाएगी।पिछले 10 सालों में यह बैठक पहली बार होने जा रही है। अंतर-राज्य परिषद इसका आयोजन करेगा। इस परिषद को 1990 में बनाया गया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा छह कैबिनेट मंत्री, सभी मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन और नीति निर्धारण की प्रक्रिया पर बातचीत करेंगे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +