Sunday, 10 July 2016

नाइक के चैनल पर बांग्लादेश में लगा प्रतिबंध, भारत में भी होगी कार्रवाई

नाइक के चैनल पर बांग्लादेश में लगा प्रतिबंध, भारत में भी होगी कार्रवाई 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने रविवार को विवादित मुस्लिम धर्म प्रचारक डॉ जाकिर नाइक के भाषणों को प्रसारित करने वाले टीवी चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, बांग्लादेश में जाकिर नाइक के चैनल पीस टीवी के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हाल ही में बांग्लादेश के ढ़ाका में हुए आतंकी हमले में शामिल एक आतंकवादी के जाकिर नाइक के भाषणों से प्रभावित होने की खबरें सामने आने के बाद बांग्लादेश ने भी इस दिशा में कड़ा कदम उठाते हुए पीस टीवी के प्रसारण पर पांबदी लगा दी। भारत सरकार भी जाकिर नाइक पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।डॉ जाकिर नाइक के उपदेशों से मुस्लिम युवाओं के गुमराह होने के मामले पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए नाइक के आपत्तिजनक भाषणों को डाउनलोड करके प्रसारित कर रहे हैं। नायडू ने कड़े शब्दों में कहा कि इस मामले में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ भी आपत्तिजनक पाए जाने के बाद सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। वेंकैया नायडू ने बताया कि जाकिर नाइक ने 2008 में एक टीवी चैनल के लिए आवेदन दिया था जिसे 2009 में इसे खारिज कर दिया गया था।दूसरी तरफ गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार भी इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक एवं विवादास्पद इस्लामी वक्ता नाइक के भाषणों की जांच कर रही है। भड़काऊ भाषणों के चलते नाइक को ब्रिटेन, कनाडा और मलेशिया जैसे देशों में भी प्रतिबंधित किया जा चुका है। नाइक ने टेलीविजन पर अपने एक भाषण में कथित रूप से सभी मुसलमानों से आतंकवादी बनने की अपील की थी।नाइक ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का खंडन करते हुए सऊदी से कुछ वीडियो क्लिप भेजी हैं। अपनी सफाई में नाइक ने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बातों का गलत अर्थ निकाला गया और उनके कई वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वह किसी भी रूप में आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +